For Donation Use Bank QR Code For PayTm, Phone-Pe, Google-Pay +919012800075

बालाजी धाम व अन्य धार्मिक मन्दिर का इतिहास

आडी श्री बालाजी धाम मंदिर के निर्माण की प्रेरणा स्वयं बालाजी महाराज ने सुन्दर सिंह भक्त के मन में जागृत की एवं ऑडी राह वाले बालाजी धाम के निर्माण की प्रक्रिया शुरू करवाई । भक्तों ने श्री बालाजी महाराज के आदेश अनुसार आडी राह वाले बालाजी धाम मंदिर की समिति का गठन किया, उसके बाद मंदिर की आधारशिला दिनांक 27 अप्रैल 2021 को बड़े धूमधाम के साथ व विधि विधान से की गई जिसमें सभी ग्राम वासियों ने बड़े उत्साह के साथ अपना सहयोग किया।

आडी श्री बालाजी धाम मंदिर हरियाणा के पलवल जिले के अंतर्गत होडल हसनपुर रोड पर स्थित ग्राम भेंडौली में डराना होडल रोड पर निर्माणाधीन है। यह मंदिर होडल से लगभग 12 किलोमीटर, हसनपुर से लगभग 4 किलोमीटर व पलवल से लगभग 34 किलोमीटर है। इसके नजदीक ग्राम भेंडौली का प्राचीन श्री बांके बिहारी मंदिर स्थित है। यह मंदिर श्री बालाजी महाराज के अन्य धामों की तरह बालाजी महाराज का स्वयं सिद्ध धाम है यहां पर आने वाले हर भक्त की मनोकामना स्वयं बालाजी महाराज पूरी करते हैं, जो भी भक्त यहां आकर के अपनी अर्जी लगाता है, उसकी अर्जी स्वयं बालाजी महाराज पूरी करते हैं । भक्तों की सुविधा के लिए यहां रहने का विशेष प्रबंध, भंडारे की सुविधा, चिकित्सा सुविधाएं एवं प्रबंध समिति द्वारा भक्तों को अन्य आवश्यक सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं। मंदिर के सामने ही एक बडा सुंदर तालाब है,जिसके चारों हरियाली व हरी भरी घास है। मंदिर के प्रांगण में व आसपास दुर्लभ व पवित्र पौधे लगाये गये हैं। ऐसा मनोहारी नजारा अन्यत्र दुर्लभ है।

बालाजी धाम सोसाइटी के लक्ष्य तथा उद्देश्य :-

1.) बालाजी धाम में प्रति मंगलवार को हनुमान बाबा का भण्डारा करना।
2.) सोसाइटी का मुख्य उद्देश्य टूरिस्ट प्लेस बालाजी धाम भैंडोली तथा ओर यहाँ स्थित मंदिरो की देख-रेख व प्रबन्ध करना व समय – समय पर मन्दिर में धार्मिक कार्यक्रमो का आयोजन करना, साथ ही जनकल्याण के कार्य करना है।
3.) अनाथ बच्चों की देख – भाल, वृद्ध लोगों के लिये वृद्धाश्रम बनाना तथा उनके खाने – रहने की आश्रम में सभी व्यवस्था करना।
4.) समाज के 60 साल की उम्र से अधिक वृद्ध लोगों का इलाज कराना तथा निःशुल्क दवाइयाँ प्रदान करना।
5.) शैक्षिक स्तर ऊँचा उठाने के लिये विद्यालय, महाविद्यालय, गुरुकुल आदि की स्थापना करना तथा कम्प्यूटर, हैंडीक्राफ़्ट, रोज़गार से सम्बंधित कोचिंग के लिए प्रशिक्षण संस्थानो का संचालन करना।
6.) विकलांग तथा गरीब मेघावी छात्रों की मदद करना तथा समाज की गरीब कन्याओं के लिये सामूहिक विवाहों का आयोजन करना।
7.) समय – समय पर स्वास्थ्य शिविर तथा ब्लड डोनेशन कैम्प आयोजित करना तथा प्रतियोगिताओं का आयोजन व स्वच्छता अभियान चलाना।
8.) लोगों को धुम्रपान, शराब तथा मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव को लोगों को बताना तथा उन्हें जागरूक करना।
9.) सामाजिक बुराई जैसे अन्धविश्वास, मादा भ्रूण हत्या, दहेज, शादी आदि के सामाजिक उत्सवों पर फ़िज़ूल खर्च रोकना तथा महिलाओं पे हो रहे अत्याचार के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाना।
10.) बालाजी धाम सोशल मीडिया ग्रुप्स के माध्यम से लोगों को ज्ञानवर्धक, मोटिवेशनल, धार्मिक विडीओ-फ़ोटो आदि से लोगों को सामाजिक बनाने का कार्य तथा बालाजी धाम व अन्य मंदिरों की दैनिक आरती के दर्शन घर पे रहते हुए कराता है।

समिति इस तरह से अर्जित पैसे से इन सभी कार्यो को सुचारु रूप से चलाएगी/चलाती है ।
समाज के लोगों से, जो स्वेच्छापूर्वक दान देना चाहे, पंजीकृत स्लिप या समिति के बैंक खाता मै दान लेना, दान या अनुदान या अंशदान के रूप मै केंद्रीय सरकार, राज्य सरकार, गैर सरकारी अभिकरणो, धर्मार्थ ट्रस्टों या सार्वजनिक तथा निजी वित्तीय संस्थाओं से सामाजिक कार्य योजनाओं के लिये फण्ड से दान लेना।

REGISTRATION


DONATION DETAILS

We Accept Online Payment
Please Follow below options


Bank Details:-
Kotak Mahindra Bank

A/C Name :- Aaddhi Raha Wale Bala Ji Seva Samiti
A/C No :- 9012800076
IFSC Code :- KKBK0005486


Paytm

Paytm Mobile Number:-

+91-9012800075


PhonePe

Mobile Number:-

+91-9012800075


Google Pay

Mobile Number:-

+91-9012800075

PHOTO GALLERY

« of 2 »

GET IN TOUCH

Follow us on Social Media

Address Details

Balaji Dham Bhaindoli ( श्री बालाजी धाम भैंडोली )
DARANA – BHIDUKI Road Talab ke Pass,
Bhaindoli, Haryana 121107
Want to talk with us
+91-9012800075
Send me Emial
sribalajidham@gmail.com

Find Us