अखाड़े वाले हनुमान जी की स्थापना गांव भेन्डौली के प्राचीन प्रसिद्ध पहलवानों द्वारा की गई है । इस अखाड़े से अनेकों पहलवान प्रसिद्ध हुए हैं ।आज भी पहलवानी का शौक रखने वाले सभी पहलवान इस अखाड़े में कसरत करते हैं और सफलता प्राप्त करते हैं। इस अखाड़े को हनुमान जी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त है । अतः जो भी पहलवान यहां सच्चे मन से पसीना बहाता है वह अवश्य नाम कमाता है।