बाबा दादा बूढरा का मंदिर

बाबा दादा बूढरा गांव भेन्डोली के स्थापक हैं। यह दिव्य संत हुए हैं जिन्होंने गांव भेन्डौली को बसाया है। इनका इतिहास बहुत विस्तृत है । इनकी मान्यता अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग रूपों में और नामों से होती है ग्राम भेन्डौली में गुरुवार को दादा बूढा की परिक्रमा लगाई जाती है। हर शुभ कार्य में दादा बूढरा की अनुमति व सेवा ली जाती है। इनके अनेकों चमत्कार हैं , आज भी हर प्रकार की मनोकामना दादा बूढरा पूरी करते हैं। गांव भेन्डौली पर इनकी विशेष कृपा है। जो भी सच्चे मन से बाबा की परिक्रमा व दंडोति देते हैं या भंडारा कराते हैं उनकी हर मनोकामना दादा बूढरा पूरी करते हैं। इनकी महिमा अनंत है इनके बारे में लिखना असंभव है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.